420 के मामलों के एक्सपर्ट एसआई वीरेंद्रसिंह बेस हुए सेवानिवृत्त, प्रतीक चिन्ह भेंट कर दी विदाई

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पुलिस की नौकरी में 41 साल की सेवा बेदाग रूप से निकालना एक बड़ी उपलब्धि है, जो कि एसआई वीरेंद्र सिंह बेस ने बखूबी प्राप्त की है। 420 के मामलों में जांच करने में एक्सपर्ट बेस की विदाई पुलिस महके के लिए एक बड़ी कमी है, जिसकी पूर्ति करना पाना मुश्किल है। कई बार हम किसी मामले में उलझ जाते थे तो इनके अनुभवों का लाभ लेते थे। आज इनकी विदाई के अवसर पर इनके बाकी जीवन की मंगल कामना करते है। उक्त बात एसडीओपी आरआर अवास्या ने वीरेंद्र सिंह बेस के विदाई समारोह में कही। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बेस जैसे सहयोगियों को साथ में रखने से कई बार चिंता मुक्त रहते थे। इनका व्यवहार थाने पर आने वाले हर व्यक्ति के साथ बड़ा ही मधुर रहता था तथा सहयोग की भावना से इनसे हर कोई प्रभावित था। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए वीरेंद्र सिंह बेस की आंखों से आंसू झलक आए उन्होंने कहा कि आज के इस मउके पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए इतना ही कह कहूंगा की जिस परिवार में 41 साल बिताए आज उससे विदा हो रहा हूं, इसमें पुलिस टीम, पत्रकारों और अन्य लोगों का जो सहयोग रहा है उनका धन्यवाद अदा करता हूं। इस मौके पर पत्रकार वीरेंद्र भट्ट, मनोज जानी, मनोज पुरोहित ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बेस मीडिया के सहयोगी रहे है, जानकारी उपलब्ध करवाने में हमेशा सहयोगी की भूमिका अदा की है। आज हमें एक और खुशी तो दूसरी ओर गम भी होता है कि एक अच्छे व्यक्तित्व को विदाई दे रहे है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह बेस का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया. तथा पुलिस टीम, पत्रकार संघ पेटलावद अध्यक्ष मोहन पडियार और श्रीकृष्ण मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा बेस का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गइ। अंत में आभार एसआई बीएस सिसौदिया ने माना। इसके पश्चात सभी लोग मिलकर वाहन से वीरेंद्र सिंह बेस को घर तक विदाई देने पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.