40 कावडिय़ों का जत्था उज्जैन हुआ रवाना

0

राहुल राठौड़, जामली
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव मित्र मंडल द्वारा ग्राम जामली से 40 युवाओं का जत्था महाकालेश्वर उज्जैन रवाना हुआ। इस के पहले सभी कावडिय़ो का शिव मंदिर पर पुष्पों से स्वागत किया गया उसके बाद सभी कावडिय़ा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुई स्थानीय प्राचीन राम मंदिर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण भी यात्रा में साथ साथ चल रहे थे, यहां पर कावडिय़ों द्वारा भगवान निलकंठेश्वर पर जल अभिषेक कर बोल बम के जयघोष किये व 125 किलोमीटर दूर उज्जैन पैदल यात्री रवाना हुए,। वे तीन दिन की पैदल यात्रा कर चौथे दिन बाबा महाकालेश्वर का जल अभिषेक करेगे।
चार पड़ावों में पहुचेंगे उज्जैन
कावडियों का ये जत्था चार पड़ावों में उज्जैन पहुंचेगा। पहला पड़ाव जामली से 50 किलोमीटर दूर बदनावर के समीप नागेश्वर धाम पर होगा वही दूसरा बदनावर से 40 किलोमीटर की दूर मौलाना व तीसरा मौलाना से 40 किलोमीटर की दूर नलवा एवं आखरी पड़ाव उज्जैन में होगा। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल का जलाभिषेक करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.