4 वर्ष से फरार चल रहा यह बदमाश लॉक डाउन में आया था अपने घर; पुलिस ने धरदबोचा ..

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
आज फिर पेटलावद पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। जिसमे पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को धरदबोचा है। इस बदमाश पर इनाम भी घोषित था। एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश थे कि फरार अपराधियों की धरपकड़ की जाए, जिसके बाद एसडीओपी बबिता बामनिया के मार्गदर्शन में टीआई संजय रावत द्वारा बनाई गई टीम की इस बदमाश को पकड़ने में अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.