झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
गुरुवार शाम मोइचरणी निवासी सुगना पति अर्जुन मोईचारणी को सांप ने काट लिया जिससे युवती की घर पर ही मौत हो गई। साँप को परिजनों ने मार दिया।इसके बाद परिजन सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मैजिक वाहन से पहले खवासा लाये लेकिन उन्हें यहाँ से यह कह दिया कि यह मामला बामनिया का है जब बामनिया ले गए तो शव को पोस्टमार्टम के लिए पेटलावद भेज दिया गया। अब परिजन पेटलावद सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र में शव के पोस्टमार्टम के लिए इंतजार कर रहे हैं।
