तीन धाम की यात्रा से लौटे और यात्रियों ने किया पौधारोपण लिया पेड़ बचाने का संकल्प

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
तीन धाम की यात्रा कर पेटलावद पहुंचे यात्रियों का निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया, वहां से सभी यात्री पंथवारी पूजन के लिए मुक्तिधाम पर पहुंचे जहां भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड़ द्वारा प्रत्येक यात्री को पौधे प्रदान किए गए उन पौधों को सभी यात्रियों ने मुक्तिधाम के बगीचे में लगाए, उनकी सुरक्षा के लिए एक एक ट्री गार्ड भी लगाया गया, जहां तीर्थ यात्रियों ने पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। यात्रियों में नंदकिशोर राठौड़, पद्माबाई राठौड़, रमेश राठौड़, शांतिबाई राठौड़, सोहन राठौड़, गीताबाई राठौड़, कैलाश भाई, मंजु बाई, लीलाबाई राठौड़, अम्बालाल राठौड़, सुरियाबाई राठौड़, रमेश राठौड़, नर्मदाबाई राठौड़, रामी बाई राठौड़, पुना भाई गवली ने पौधे रोपे। वहीं नगर के सभी समाजजन ने इस कार्य की प्रशंसा की ओर कहा कि यहा कार्य सराहनीय है। इसके लोगों को प्रेरणा मिलेगी और प्राकृतिक सुंदरता बढ़ेगी। इस प्रथा को हमेशा चलाया जाए जो भी यात्रा कर आए वह पौधे रोपे ताकि प्रकृति का संतुलन नहीं बिगड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.