31 को पेटलावद आएंगे द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह, हिंदू जागरण मंच करेगा विशेष आयोजन ….

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
देशभर में गत 5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। केरला की लड़कियों की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। बड़े पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह सिसोदिया हैं, जो आने वाली 31 मई को हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में रखे गए कार्यक्रम में पेटलावद आ रहे है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया द केरला स्टोरी में पोस्टर में ऊपर लड़कियों के हंसते खिलखिलाते चेहरे नीचे उदास क्यों हो गए..? बस इसी बात को समझाने के लिए द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह पेटलावद आ रहे है। इसके साथ ही मंच द्वारा निःशुल्क शो भी दिखाया जाएगा। हिंदू जागरण मंच की इस पहल की नगर में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया ऐसी फिल्म सभी को देखना चाहिए। हमें भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार के साथ-साथ के उन्हें अपने धर्म के बारे में जानकारी देना जरूरी है। ताकि उन्हें अपने धर्म के बारे में भी पता हो और वे ऐसे लोगों के चंगुल में फंसने से खुद को बचा सके और सुरक्षित रह सकें। इसी उद्देश्य से यह बड़ा आयोजन पेटलावद में किया जा रहा है।
आपको बता दे कि अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज के 23 दिनों बाद भी थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस फिल्म ने शुरुआती हफ्तों में काफी बेहतरीन कलेक्शन किया. इसी के साथ 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.