25 हजार ब्लक लीटर की शराब पर आबकारी विभाग ने जेसीबी मशीन चलाकर किया नष्ट

0

सलमान शैख़,पेटलावद

दूर से चमकता हुआ लाइट नजर आ रहा है लेकिन यह आज पेटलावद में आबकारी पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब की बोतलें हैं, जिन पर ट्रेचिंग ग्राउंड के आगे जेसीबी चलवा दी गई।
दरअसल, नवीन कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश में नई परम्परा का निर्वहन करते हुए आबकारी विभाग को निर्देश दिए थे कि मालखाने में लंबे अरसे से पड़ी जब्ती की 25 हजार बल्क लीटर शराब को नष्ट किया जाए। इस कार्रवाई के लिए बकायदा आबकारी विभाग ने टीम गठित की। नष्टीकरण की कार्यवाही में आबकारी विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित हुए।
बता दे कि आबकारी पुलिस लगातार इनके खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस ने जब्ती की शराब थाने के मालखाने में रखवाई थी। लगातार कार्रवाई के बाद मालखानों में शराब का भरमार हो गई थी। जिसके बाद आज एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

71 निराकृत प्रकरणों में 25 हजार लीटर शराब की गई नष्ट:
इस दौरान कुल 71 प्रकरणों राजसात हुआ 274 पेटी प्लेन, 1174 पेटी स्प्रिट मदिरा, 1538 माल्ट मदिरा, 520 पेटी बीएल अवैध स्प्रीट, 487 हाथमयी शराब के साथ अन्य सामग्री को जमीन में खोदे गए बड़े गड्ढे में उढ़ेल दिया। जिसकी कीमत करीब 39 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। शराब से भरी बोतलों को जेसीबी चलाकर नष्टीकरण किया गया।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रतिनिधि आनन्द डंडीर, एडीओ राजेश मण्डलोई, आबकारी उपनिरीक्षक कपिल कुमार मांगोदिया, कुमारी जयश्री वर्मा, विकास वर्मा, योगेश दामा सहित आबकारी व नपं की संयुक्त टीम मौजूद रही।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.