170 बूथों पर बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को हुई। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सीएस सोलंकी मौजूद थे जहां अतिथियों ने चिकित्सालय में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. केडी मंडलोई, तहसीलदार गरवाल, डॉ.जीएस चोयल, डॉ. राजेंद्र नाईक, महेंद्र द्विवेदी सहित डाक्टरों की टीम मौजूद थी। इसके साथ ही वार्ड नंबर 13 और 14 में आंगनवाड़ी से स्नेहलता पुरोहित और संगीता पडियार ने सहयोग कर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई। पेटलावद के लिए 170 बूथों पर पहले दिन शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई और दूसरे दिन वहीं सदस्य घरों घर पहुंचकर दवा पिलाएंगे। वहीं पेटलावद में 13 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.