शान ठाकुर, पेटलावद
बुधवार को पेटलावद विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नवापाड़ा के प्राथमिक विद्यालय का बीआरसी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
जानकारी देते हुए पेटलावद बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी ने बताया कि आज प्राथमिक विद्यालय नवापाड़ा का निरक्षण किया गया। जंहा दर्ज 48 मे से 29 बच्चे उपस्थित पाए गए। वही स्कूल में 03 शिक्षक मोजूद थे। उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चो को अधिक बारिश होने पर स्कूल ना बुलाये, खासकर नदी नालों को पार कर आने वाले बच्चो को पूर्व में ही सूचित करें। बीआरसी द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई एवं मेनू अनुसार बच्चो को भोजन दिए जाने एवं भोजन के सेम्पल प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए गए।
