पेटलावद बीआरसी ने प्राथमिक विद्यालय नवापाड़ा में किया गया आकस्मिक निरीक्षण 

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

बुधवार को पेटलावद विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नवापाड़ा के प्राथमिक विद्यालय का बीआरसी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। 

जानकारी देते हुए पेटलावद बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी ने बताया कि आज प्राथमिक विद्यालय नवापाड़ा का निरक्षण किया गया। जंहा दर्ज 48 मे से 29 बच्चे उपस्थित पाए गए। वही स्कूल में 03 शिक्षक मोजूद थे। उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चो को अधिक बारिश होने पर स्कूल ना बुलाये, खासकर नदी नालों को पार कर आने वाले बच्चो को पूर्व में ही सूचित करें। बीआरसी द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई एवं मेनू अनुसार बच्चो को भोजन दिए जाने एवं भोजन के सेम्पल प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए गए। 

बीआरसी ने निर्देश दिए कि गणवेश एवं सायकिल, छात्रवृत्ति का सत्यापन मैपिंग समय सीमा में करें। एवं एक पौधा मां के नाम लगाकर ऑनलाइन पंजीयन करें, बच्चों को पुस्तक वितरण कर ऑनलाइन एंट्री 100% पूर्ण करें। तथा मध्यान्ह भोजन की एसएमएस द्वारा उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.