पेटलावद में शुरू हुआ किसानों का जल सत्याग्रह

0

शान ठाकुर, पेटलावद

सोयाबीन के भाव बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पेटलावद में जल सत्याग्रह शुरू हो चुका है, किसानों के द्वारा ग्राम करडावद के समीप रामगढ़ मार्ग पर स्थित लाड़की नदी में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है। जहां भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र हामड के नेतृत्व में जलसत्याग्रह किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में हमारे द्वारा सोयाबीन के भाव बढ़ाये जाने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया जा रहा है और जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह जारी रहेगा। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड के द्वारा किसानों से अपील की गई है की बड़ी संख्या में किसान जल सत्याग्रह के आंदोलन में पहुंचे और सरकार तक अपनी बात पहुचाये है। जल सत्याग्रह को देखते हुए मौके पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है, हालांकि अभी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.