11, हजार 223 मतदाता करेंगे 3 अध्यक्ष व 15 वार्डों के 59 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- नगर परिषद के अध्यक्ष और 15 पार्षदों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में बंद होगा, जिसके लिए पेटलावद नगर के 18 बूथों पर जिसमें 5647 पुरूष ,5574 महिला और 2 अन्य मतदाता कुल 11223 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें अध्यक्ष के 3 प्रत्याशी भाजपा की ओर से मनोहर भटेवरा, कांग्रेस से बाबूलाल काग और निर्दलीय गौतम ग्रुप मैदान में है। वहीं पार्षद के लिए 15 वार्डों में 59 प्रत्याशी मैदान में है। इन सब स्थितियों के चलते जहां वार्डों में पार्षद के लिए कहीं प्रतिष्ठा तो कहीं धन बल का जोर चल रहा है सभी ने इन चुनावोंं को अपने मान प्रतिष्ठा बना लिया है। कई वार्डो में चौंकाने वाले परिणाम आने की संभावनाएं है जिसके लिए हर कोई पूर्ण रूप से तैयार है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है जिसके लिए मतदान दल रवाना हो गए, और सभी मतदान केंद्रों पर दल पहुंच चुके है। निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे। फर्जी मतदान करने पर कड़ी कार्रवाई होगी मतदान के दरम्यान यदि कोई फर्जी मतदान करते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वैसे तो फोटो युक्त मतदाता सूची होने से मतदान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने के संभावना है किंतु कई स्थानों पर एक ही मतदाता के तीन-तीन या दो-दो वार्डो में नाम है जिसके चलते एक व्यक्ति के डबल मतदान होने की संभावना भी है। इसके लिए प्रशासन चौकस रहेगा तथा इस प्रकार के डबल मतदान पर भी रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे। वैसे प्रशासन इन संभावनाओं से भी इनकार कर रहा है क्योंकि एक बार अंगूली पर स्याही लगने के बाद उसे मिटाया नहीं जा सकता है। सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जिसके लिए सर्वप्रथम मॉकपोल किया जाएगा तथा जिसके पश्चात मतदान प्रारंभ किया जाएगा.
वार्ड नंबर मतदान केंद्र का नाम पुरूष महिला कुल मतदाता01 1 शासकीय कन्या प्रावि क्र 1 महिला के लिए भवन क्र.03 व पुरूष के लिए भवन क्र.04 000 681 139802 वन कन्या आश्रम 290 306 59603 माध्यमिक विद्यालय गढ़ी 336 332 66804 नवीन मा वि गणपति चउक 318 307 62505 जनपद पंचायत कार्यालय हाल 483 486 96906 कन्या उमाविनवीन कब क्र 13 268 261 52907 मा वि गढ़ी पूर्वी भाग 291 280 57208 प्राथमिक शाला नई बस्ती महिला के लिएमहाविद्यालय कब क्र.10पुरूष 904 854 175809 कन्या उमावि नवीन कब 10 166 188 35410 शा बामावि कक्ष 12 290 308 59811 शा बामावि कक्ष 7 274 278 55212 शा बामावि कक्ष 2 314 299 61313 शा बा.प्र.वि. कक्ष 2 350 369 71914 शा बा.प्र.वि.क्र1 कक्ष  05 378 350 72915 शा. प्राथमिक विद्यालय तलावपाडा 268 275 543 कुल 5647 5574 11223दो अन्य मतदाता वार्ड क्र.14 में 1 और वार्ड क्र.07 में 1 है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.