हिंदुआ सूर्य वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव शोर्ययात्रा को लेकर बनाई रूपरेखा

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

 हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जी के जन्मोत्सव को लेकर रविवार दोपहर बेठक का आयोजन सुंदर मैरिज गार्डन पर किया गया। जहां सर्व प्रथम महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वालित कर बेठक की शुरूआत की गई। 
बेठक में महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव 16 जून को मनाने हेतु निर्णय लिया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी जो बामनिया रोड़ स्थित सुंदर मैरिज गार्डन से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पुनः सुंदर मैरिज गार्डन पहुचेगी जहा यात्रा सभा मे परिवर्तित हो जाएगी। 
जहां समाज के वरिष्ठजन अपने विचार युवाओ के बीच रखेगे। उक्त आयोजन में तहसील के समस्त ठिकानों से राजपूत सरदार शामिल होंगे ओर आयोजन को भव्य बनायेगे। साथ ही थांदला तहसील से बड़ी संख्या में राजपूत सरदार आयोजन में हिस्सा लेगे। यह आयोजन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के बैनरतले आयोजित होगा। जिसमें सहयोगी संगठन के रूप में समस्त राजपूत समाज के संगठन होंगे।  वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की शौर्य यात्रा नगर में बड़े धूम धाम से निकाली जाएगी। जिसमे बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे। 16 जून को लेकर रविवार दोपहर बेठक का आयोजन किया गया था जिसमे आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं आयोजन सम्बंधित रूप रेखा तैयार की गई। इस अवसर पर प्रताप सिंह सिसौदिया, नीतिराजसिंह बोडायता, जीवन सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह टेमरिया, विजेंद्र सिंह राठौर, लुणचंद जी चावड़ा, बबल बना, कुँवर शान ठाकुर, महेंद्र सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह गोड़, मोहन सिंह सोलंकी, राजेंश सिंह चावड़ा, मोनू सिंह कौरव, धीरज सिंह देवड़ा, नवनीत सिंह चूंडावत, भानुप्रताप सिंह, करणसिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, मनोहर सिंह पंवार, हेमेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन सिंह गेहलोत, रविन्द्र सिंह पंवार, विजय सिंह राठौर, शिवपाल सिंह राठौर, शेलेन्द्र सिंह गोड़ आदि समाजजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.