सलमान शैख@ झाबुआ Live
पेटलावद। खिलाडिय़ों को खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी।
यह विचार आईएएस शिशिर गेमावत ने व्यक्त किए। वे पेटलावद शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के खैल मैदान पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आठवीं मर्तबा आयोजित हो रहे ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष आयशर शोरूम के संचालक हरिओम पाटीदार थे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सुशील अग्रवाल, टीआई संजय रावत मौजूद थे। सर्वप्रथम अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण कर स्पर्धा की शुरूआत की। इसके बाद सभी अतिथियो ने मैदान में पहुंचकर उद्गाटन मैच में हिस्सा ले रही दोनो टीमो के खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया।
एसडीएम श्री गेमावत ने आगे कहा स्वस्थ्य रहने के लिये खेलकूद भी आवश्यक है और खेल को खेल की भावना से खेला जाए। इस तरह की लोकप्रिय खेलों का आयोजन होना आवश्यक है। खेल प्रतियोगिताओं में यहां खिलाडियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।
टीआई संजय रावत ने कहा खेल प्रतियोगिता से खेल और खिलाड़ीयो की प्रतिभा निखरती है। खेल से शरीर स्वस्थ्य और तंदुरूस्त रहता है। प्रतियोगिता से ही खिलाडियो मे गुणवत्तापूर्ण खेल दिखाने और खेलने का मौका मिलता है। खेल आज के जीवन मे स्वस्थ्य तन मन का माध्यम भी है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिओम पाटीदार ने खेल भाई चारे की भावना को भी आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमेशा वही कार्य करने चाहिए जिससे समाज को कुछ मिल सके। हम जितने अच्छे कार्य करेंगे उतने ही बेहतर समाज का निर्माण करने में सफल होंगे। संचालन लोकू परिहार ने किया। आभार पार्षद लाला चौधरी ने माना। इस अवसर पर पार्षद कीर्तिश चाणोदिया, पूर्व पार्षद दिनेश व्यास, 11 स्टार के कप्तान योगेश गामड़, मनोज परमार सूबेदार पटेल, दिनेश पडियार आदि मौजूद रहे। कामेंटीयेटर की भूमिका शिक्षक भरत चौधरी ने निभाई।
दर्शको पर रहेगी पाबंदी-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समिति ने सीमित सख्या में ही इस पूरे आयोजन को करवाने का फैसला लिया है। नगरजन इस टूर्नामेंट को अपने मोबाइल पर लाइव भी देख सकेंगे। वहीं ग्राउंड पर जो दर्शक रहेंगे उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
आजाद क्रिकेट क्लब करवड़ बनी पहली सेमीफाइनलिस्ट-
टूर्नामेंट का पहला मैच 11 स्टार ए और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें 11 स्टार ने मैच में जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच झकनावद और एमपी 45 नवापाड़ा के बीच हुआ। इस मैच में एमपी 45 नवापाड़ा विजेता रही। तीसरा मैच कल्यानपुरा vs करवड़ आजाद क्लब के बीच हुआ। इसमें करवड़ ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। चौथा मैच कालीदेवी और थांदला के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में कालीदेवी ने थांदला को हरा दिया। पांचवा मैच 11 स्टार ए और एमपी 45 नवापाड़ा के बीच खेला गया। इसमें 11 स्टार विजेता बनी और क्वाटर फायनल में जगह बनाई। छठा मैच करवड़ vs कालीदेवी के बीच हुआ। इसमें करवड़ विजेता बनी और क्वाटर फायनल मुकाबले में जगह बनाई। इसके बाद करवड़ और 11 स्टार ए के बीच क्वाटर फायनल मैच हुआ। इस मैच को करवड़ आजाद क्लब ने जीता और टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी।
Trending
- गाँव जाने का कहकर घर से निकला युवक वापस नहीं लौटा, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला
- अवैध धर्मांतरण पर रोक की मांग को लेकर सोंडवा में ज्ञापन सौंपा गया
- पिटोल के ग्राम घाटिया में गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
- पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर निकाले, चालानी कार्रवाई की
- बरझर में तेंदुए की दहशत: मादा तेंदुआ और दो शावकों ने बढ़ाई चिंता, रात होते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- छकतला से कवांट के बीच 73 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा रोड: एमपी-गुजरात बॉर्डर के ग्रामीणों को मिलेगी धूल और गड्ढों से मुक्ति
- राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक का आयोजन
- स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण में भ्रष्टाचार, जनपद प्रतिनिधि ने रुकवाया काम
- अवैध धर्मांतरण एवं अवैध चंगाई सभा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
Next Post