हाट बाजार में वीरसिंह भूरिया ने निकाली रैली, मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

थांदला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया ने आज भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल जनसंपर्क किया। इस चुनावी समर की सबसे विशाल रैली निकालते हुए वीरसिंह भूरिया ने अपने जीत की ताल ठोकी। भूरिया की रैली में ढ़ोल मांदल के साथ करीब ढाई हजार समर्थक शामिल हुए। पूरे कस्बे में जनसंपर्क करने के बाद मुख्य चौराहे पर जीप पर चढ़कर समर्थक-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा कि भाजपा के लोगों ने केवल दलाली और लूटने का कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है । सुना है आज बामनिया में शिवराज आया था । आप बहकावे में मत आना, शिवराज केवल बेवकूफ बनाने का कार्य करता है। भूरिया ने कहा कि मैं हमेशा आपके सुख-दुख में हमेशा भागी रहा हूँ। आप इसबार पंजे का बटन दबाकर मुझे विजय बनाए । मैं आपकी आवाज आपकी समस्या को भोपाल में उठाकर उसका निराकरण करवाऊंगा । कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन (पप्पू सेठ) ने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है । बीजेपी ने केवल जनता को केवल बेवकूफ बनाने का कार्य किया। कांग्रेस ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। आप सभी कांगेस को वोट देकर वीरसिंह भूरिया को विजय बनाए। जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर, जसवंत भाबर, कांतिलाल वागरेचा, नंदलाल मेण, धनराज चौहान, कमलेश पटेल आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर चेनसिंह डामोर, राजेश डामोर, अक्षय भट्ट, भुरू सिंगाड, दिलीप पुरोहित, विजय पटेल, चिंटू जाट, गंगाराम मुनिया, राजू शर्मा, राकेश प्रजापति, रजनीकांत पाटीदार, शांति सिंगाड, गंगाबेन, कलावती मेड़ा, संजय निनामा, कन्हैयालाल प्रजापति अक्षय भट्ट, संजय निनामा आदि उपस्थित थे ।

वीरसिंह ने ठोकी ताल
कांग्रेस द्वारा निकाली गई इस विशाल जनसंपर्क रैली ने पहले से कमजोर दिखाई दे रही भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कांग्रेस को क्षेत्र से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है वहीं भाजपा प्रत्यासी कलसिंह भाबर अभी तक जनसंपर्क करने खवासा नहीं आए है । जिसका सीधा-सीधा नुकसान भाजपा को होता दिखाई दे रहा है । बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी भी जल्द ही भारी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क करेंगे । फिलहाल तो कांग्रेस की इस विशाल रैली ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है और कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने में सफल भी हुई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.