हनुमान जन्मोत्सव पर पेटलावद आएंगे इंदौर से बाबा रंजीत हनुमान

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

अखिल भारत हिंदू महासभा, बाल बजरंग दल एवं मारुति नंदन मित्र मंडल के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पेटलावद में भव्य आयोजन होने जा रहा है…इस अवसर पर भव्य भगवा यात्रा निकाली जाएगी। भगवा यात्रा में बाबा रंजीत हनुमान इंदौर से पधारेंगे जिनकी झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही बाहुबली हनुमान जी भी यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में मान गए उस्ताद नासिक ढोल, जनता बैंड रायपुरिया आदि शामिल होंगे। 

उक्त यात्रा बालाजी पैलेस बामनिया रोड से शाम 5 बजे प्रारंभ होगी। वही रात्रि 9:00 बजे माधव कॉलोनी शंकर मंदिर पर यात्रा का समापन होगा। जंहा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती, महाप्रसादी वितरण की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.