हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित

0

शान ठाकुर, पेटलावद

दिनांक 18.03.2022 को पप्पू मेडा की मौत माही नहीं में पानी में डूबने से हो गई थी। पप्पू मेडा के परिवार वाले उसकी मौत का इल्जाम रामचंन्द्र पिता मांगू ताड़ निवासी छायनपूर्व के उपर लगा रहे थे। इस कारण रामचंन्द्र अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने बड़नगर चले गये थे। कुछ दिन बाद रामचन्द्र के पिता द्वारा फोन कर बुलाने पर वह बड़नगर से सारंगी होकर घर आ रहा था जिसे रास्ते में पप्पू मेडा के घर के पास उसके परिवार वालों ने रोक लिया व इमली के पेड़ से लटका कर एक मत होकर सभी ने रामन्द्र ताड़ को लकड़ियो से मारपीट करने से उससे आई चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर थाना पेटलावद में हत्या का अपराध क्रं. 275/2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध की विवेचना निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया द्वारा की गई। उक्त प्रकरण में अपर सत्र न्यायाधीश पेटलावद ओमप्रकाश वोहरा द्वारा निर्णय देते हुए आरोपी 01. रामा मेडां, 02. सुरेश मेडा, 03. शारदा मेडा, 04. राधेश्याम मेडा, 05. बालुबाई मेडा को धारा 302, 147, 148, 149 भा. द. वि. के तहत आजीवन कारावास एवं 10000-10000/ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त प्रकरण का प्रतिनिधित्व एडीपीओ प्यारेलाल चौहान द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.