स्वास्थ्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय अस्पताल में शनिवार को चार शासकीय कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें डॉ केडी मंडलोई ने कहा कि शासकीय सेवा में अपना कार्यकाल पूर्ण रूप से बेदाग निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं चिकित्सकीय सेवा में सेवा देते हुए अपना कार्यकाल पूर्ण करना और बड़ी बात है। आज हम ऐसे चार लोगों का सम्मान करने जा रहे है जिन्होंने अपना सेवाकार्यकाल बखूबी निभाया। इस मौके पर बीएमओ डॉ उर्मिला चोयल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके आगे के जीवन के लिए मंगलकामनाएं की। वहीं डॉ जीएस चोयल ने कहा कि ये लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए वरदान थे इन जैसे लोगों को पाना बड़ी ही मुश्किल की बात है। हम इनकी सेवाओं के आभारी रहेंगे। वहीं डॉ राजेंद्र नाईक ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि चिकत्सकीय सेवा क्षेत्र ऐसा है जहां हर कोई आप से अपेक्षा रखता है और आप उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे तो ही यह सेवा सही मायनों में होती है। इसके लिए आज सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है जिन्होंने अपना सेवा कार्य बडी शिद्दत के साथ निभाया। इस मौके पर डॉ टीडी भकोरिया ने कहा कि सेवाकाल खंड में कई उतार चढ़ाव आते है जिनका सामना कर हमें सेवाकाल पूरा करना होता है। भकोरिया ने एक कहानी के माध्यम से अपनी बात रखी और सभी ने प्रशंसा की। सेवानिवृत्त होने वाले फार्मासिस्ट ओमप्रकाश भट्ट, रेडियोलाजिस्ट आरके यादव, सफाईकर्मी बच्चूलाल खोड़े और लक्ष्मीबाई को पूरे स्टाफ ने शॉल-श्रीफल भेंट कर और पुष्पामालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त रेडियोलाजिस्ट यादव ने कहा कि पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र पर जो सहयोग डाक्टरों, स्टाफ और सहकर्मियों का मिला उसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा। इस मौके पर फार्मासिस्ट कैलाश शुक्ला,महेंद्र द्वीवेदी,फिरोज खान, मनीष भट्ट, शालीनी यादव, वैष्णव सहित हास्पीटल स्टॉफ मौजूद था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.