स्वच्छता सर्वेक्षण 2018: टॉप 15 के खिताब से फिसला शहर का ताज, प्रबंधन सहित शहर में मायूसी, बरकरार नहीं रख सके रैंक …

0


सलमान शैख@ झाबुआ Live
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के परिणाम ने शहर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वर्ष 2018 में मिली देश की 15वीं रैंक को शहर बरकरार नहीं रख सका। टॉप 15 का यह खिताब और ताज शहर से फिसल गया। फिलहाल जारी शहरों की सूची तक में इस बार पेटलावद शहर का नाम 241 नम्बर पर जा पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के परिणाम और शहरों की सूची में यह शहर जगह नहीं बना सका। नगर परिषद प्रबंधन सहित शहर में मायूसी है।
वर्ष भर झोंकी थी ताकत:
देश के टॉप शहरों में शामिल इस शहर को और बेहतर रैंक दिलाने के लिए नपा प्रशासन ने ताकत झोंक दी थी। बावजूद परिणाम अनुकूल नहीं मिल सके। इस सर्वेक्षण में स्थान बनाने के लिए नपा ने सफाई अमले के साथ ही संसाधनों में बढ़ोतरी की थी। साथ ही शहर में लगातार नवाचार किया था।
इन बिंदुओं पर थी प्रतिस्पर्धा:
1- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
2- शहर की सफाई व्यवस्था।
3- नागरिकों का फीडबैक।
4- तेजी से विकसित होने वाले शहर।
:::::::::::::::::::
ये किए थे प्रयास
– शहर में हर जगह लगाए गए थे डस्टबिन
– सफाई कर्मचारियों की बढ़ाई थी संख्या
– लोकगीतों के साथ नागरिकों को किया था प्रेरित
– स्वच्छता फीडबैक का किया था फॉलोअप
– देर रात व अलसुबह सफाई व्यवस्था पर जोर
– कचरा वाहनों में संख्या में की बढ़ोतरी।
– संस्थाओं व अन्य कार्यालयों में भी चलाए थे मिशन
:::::::::::::::::::
ये रह गई कमियां
– नागरिकों को सजग करने में रही कहीं कमी।
– चौराहों और कचरा अड्डों पर रखी कचरा पेटियों की नहीं हो पा नियमित रही सफाई।
– डोर-टू-डोर कचरा वाहन में कभी-कभी अनियमिता।
– सार्वजनिक शौचालय के उपयोग में नागरिकों के रुझान में कमी।
– शहर की आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं है सफाई अमला।
::::::::::::::::::::
नगर पालिका सीएमओ सुरेशचंद्र त्रिवेदी से सीधी बात
झाबुआ Live : अब तक 15वें नंबर पर रहे और अब काफी पिछड़ गए। क्या वजह रही?
सीएमओ- मैं खुद अचंभित हूं। वजह तलाशेंगे। हर बिंदु पर गंभीरता से कार्य किया। कई अवॉर्ड शहर के खाते में दर्ज हैं।
झाबुआ Live : किन बिंदुओं पर इस बार रैंक बेहतरी के लिए सोचा था।
सीएमओ : हमारा फीडबैक 100 प्रतिशत रहा। नागरिकों ने पूरा सहयोग दिया। यह हमें और बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त था। कचरा निष्पादन में भी हमारी कई उपलब्धियां हैं।
झाबुआ Live : नवाचार व नागरिक प्रोत्साहन के लिए क्या किया गया?
सीएमओ : नागरिकों को कई तरह से प्रोत्साहित किया गया। जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए व लोकगीतों से प्रचार कराया।
झाबुआ Live : आगामी रणनीति क्या रहेगी?
सीएमओ : हम निराश नहीं हैं। सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। रैंक प्रोत्साहन का एक हिस्सा है परंतु हमारा उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ वातावरण में रहने की आदत में शामिल करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.