स्कूली वाहन में नहीं था अटेंडर, बच्ची का कटा अंगूठा, बड़े हादसे के इंतजार में जिम्मेदार

0

सलमान शैख़, पेटलावद
आए दिन स्कूल बसों के साथ हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कोर्ट के स्कूल बसों के संदर्भ में दिए गए दिशा-निर्देशों की न तो स्कूल संचालक परवाह कर रहे हैं और न ही प्रशासन इन नियमों को पूरा करने के लिए स्कूल संचालकों पर कोई दबाव बना रहा है। ऐसे में आए दिन हजारों स्कूल बच्चों की जानें अधर में लटकती हैं, लेकिन शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
आज प्रोग्रेसिव अकेडमी की स्कूली वाहन में कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। दरअसल, रोज की तरह सुबह 9 बजे स्कूल की तूफान गांधी चौक में बच्चों को लेने के लिए आई, तूफान में केवल ड्रायवर ही था, अटेंडर नही था, जिसके अभाव में एक नन्ही बच्ची का अंगूठा फाटक में आ गया और कट गया, जिससे उसकी अंगूठे में टांके आये। इसके बाद बच्ची की अभिभावक स्कूल में पहुंचे और स्कूल संचालक को खरी खोटी सुनाने से नही चुके।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐडमिशन देने के वक्त सुरक्षा के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन एक बार एडमिशन होने के बाद ऐसे सारे दावे खोखले साबित होते हैं। आएदिन स्कूल बस ड्राइवर की गलती से कोई न कोई बच्चा दुर्घटना का शिकार होता है।
इन सब के बावजूद उन के खिलाफ कोई खास कार्यवाही नहीं होती। महंगी शिक्षा व स्टेटस सिंबल की आड़ में निजी स्कूलों की मनमानी के चलते आज अभिभावकों की जेबें खाली हो रही हैं जबकि बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो अकेला ड्रायवर कैसे बच्चो को सम्भाल सकेगा।

त्वरित कार्यवाही की जायेगी:
स्कुलो में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराया जाएगा, अगर जो भी स्कूल पालन नही करते पाए गए उन पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। रही बात आज की घटना की तो स्कूल संचालक को बुलाकर चेतावनी दी जाएगी। –  हर्षल पंचोली, एसडीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.