सोयाबीन खलिहान मे लगी आग , भारी नुकसान

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट।      IMG-20151017-WA0040

एक और जहा कम उपज के कारण किसान परेसान हे कर्ज में डूब रहा हे हे वही दूसरी और रायपुरिया थाना छेत्र के ग्राम छोटा सलुनिया के किसान नरसिंह गवली सोलंकी के खलियान में रखा करीब आठ गाड़ी सोयाबीन अज्ञात कारणों से  जलकर राख हो गया हे ।।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुरिया थाना छेत्र के ग्राम छोटा सलुनिया में बीती रात 11 बजे के करीब किसान नरसिंह गवली सोलंकी के खलियान में रखा आठ गाड़ी सोयाबीन जलकर राख हो गया जिसकी  टेलीफोनिक सूचना ग्रामीणों ने पुलिस थाना रायपुरिया व् छेत्र के पटवारी रादू वसुनिया को दी  करीव 12 बजे के लगभग मोके पर पटवारी और फायरब्रिगेड छोटा सलुनिया पंहुचा  था तब तक सोयाबीन जलकर खाक हो चूका था।

किसान नरसिंह के अनुसार रात्रि में 11 बजे के करीब  उसका व उसकी बेटी का खेत के खलियान में रखा सोयाबीन के पुलो में आग लग गई थी ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास भी किये थाने पर और पटवारी को फोन पर सूचना भी की परंतु घटना के काफी समय बाद अग्निशामक पंहुचा तब तक सोयाबीन जलकर राख हो गए  नरसिंह के अनुसार कुल   पांच लाख के सोयाबीन की नुकसानी बताई जा रही किसान का कहना हे पानी समय पर नहीं गिरने के कारन बड़ी मुश्किल से फसले बड़ी की थी पहले ही उपज कम हुई दूसरी और उसके सोयाबीन के पुलो म आंग लगने से सब राख हो गया।

हल्का नंबर 35 के पटवारी रादू वसुनिया के अनुसार–

उनका कहना हे की मेरे पास घटना की जानकारी के लिए रात साढ़े ग्यारह बजे फोन आया था में तुरंत वहा पहुचा वह अँधेरा था लाइट भी नहीं थी मोके पर फायरब्रिगेड भी गया था रात्रि में नुकसानी का अनुमान नहीं लगाया जा सका किसान तो पांच लाख की नुकसानी बता रहा हे पर अनुमान करीब 20 से 25 क्विंटल सोयाबीन की नुकसानी का  लग रहा हे में अभी वहा जाकर नुकसानी का पंचनामा बनाऊंगा किसान को जो उचित लाभ शासन से मिलेगा दिलवाने का प्रयास करूँगा।

थाने पर नहीं हुई रिपोर्ट—-

पुलिस थाना रायपुरिया में रात्रि में साढे ग्यारह के लगभग छोटा सलुनिया में सोयाबीन में आग लगने की सुचना मिली थी परंतु अभी तक फरियादी की और से कोई रिपोर्ट नहीं की गई हे यदि फरियादी रिपोर्ट करता हे तो जो उचित कार्यवाही होगी की जायगी थाना प्रभारी के एल दांगी थाना रायपुरिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.