सेवा भारती द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

0

पेटलावद। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पर सेवा भारती पेटलावद संकुल द्वारा संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सेवा भारती द्वारा समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। इस बार कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें बढ़ चढ़कर ग्रामीण क्षेत्र की कई टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें काॅलेज छात्रावास की टीम ने प्रथम पुरस्कार, माॅडल स्कुल पेटलावद द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरुस्कार तेजाजी क्लब,कोदली ने प्राप्त किया। सभी उपविजेता टीमों को भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। दर्शकों ने भी बहुत आनन्द पूर्वक प्रतियोगिता का दर्शन किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में सेवा भारती धार विभाग संगठन मंत्री कैलाश अमलियार विशेष रुप से शामिल हुए और खिलाड़ियों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कबड्डी से हमारे साहस, क्षमता का एहसास होता है। व्यक्ति के जीवन में खेलों का बहुत महत्व होता हैं जिससे अपने शरीर का शारिरीक होता हैं। आनन्द रहित जीवन व्यर्थ हैं।खेलों से जीवन आनन्दित होता हैं। इस समय जिला योजना प्रमुख गौरसिंह कटारा, समाज सेवी महेन्द्र अग्रवाल, गवजी वसुनिया, सुखराम मोरी, राजाराम आँजना, राजकुमार पालीवाल, दिनेश कतिजा, संकुल प्रमुख अमृत, पुंज प्रमुख लक्ष्मण एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.