सेवानिवृत्त पुलिस मन्नुसिंह को भेंट किया स्मृति चिन्ह

0

पेटलावद। पुलिस की नौकरी में व्यक्ति अपने परिवार से कट जाता है। पारिवारिक जीवन भी खत्म हो जाता है। कब तीज त्योहार निकल जाते है मालूम ही नहीं पड़ता है। बच्चों का जन्म दिन तक नहीं मना पाते है, 24 घंटे ड्यूटी में बीत जाते है। सेवानिवृत्ति के बाद ही पुलिस का जवान अपना पारिवारिक जीवन जी पाता है। आज हमारे बीच से सेवानिवृत्त होकर जा रहे मन्नु सिंह नायक ने 40 वर्षों तक पुलिस विभाग में सेवा दी है और बेदाग कार्यकाल पूरा किया है। उक्त बात एसडीओपी आरआर अवास्या ने सेवानिवृत्त मन्नु सिंह नायक की विदाई समारोह में कही। इस मौके पर सेवानिवृत्त मन्नुसिंह नायक ने कहा कि हमारे लिए तो पुलिस के जवान ही हमारा परिवार बन गए थे इन्हें के साथ हम सुख दु:ख बांट लेते थे और इन्हें के बीच तीज त्योहार मना लेते थे। परिवार की याद आती तो एक दूसरे से बातचीत कर अपना मन हल्का कर लेते थे। आज 40 साल की नौकरी पूर्ण करने के बाद घर जा रहा हूं तो खुश भी और अपने एक परिवार से दूर जाने का गम भी है। उन्होंने जवानों को सलाह दी की अपनी जिम्मेदारी इमानदारी पूर्वक निर्वाह करें और अपने देश और पुलिस विभाग का नाम रोशनकरे। इस अवसर पर टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग और पत्रकारों द्वारा पुष्पहार से नायक का सम्मान किया। वहीं पुलिस विभाग और पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एसआई बीएस सिसौदिया, हितेंद्र चंद्रवंशी सहित पुलिस स्टॉफ और पत्रकारगण उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.