सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण में अधूरा छोड़ा, नागरिक हुए परेशान

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में वार्ड 15 में हुसैनी चौक से मंडी के रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी लागत 1 करोड़ रूपए है किंतु मंगलवार को रोड का काम बीच में रोक दिया गया जिसे लेकर वार्ड पार्षद राजुबाई कटारा ने आपत्ति दर्ज करते हुए सीएमओ को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि रोड का निर्माण कार्य मेजरमेंट के हिसाब से नहीं किया जा रहा है और मंगलवार को अचानक रोड निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि नप अध्यक्ष के किसी निजी जमीन का अपने स्वार्थ के लिए गरीबों का अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्य बंद करवाया गया है। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि अध्यक्ष ने आकर ठेकेदार को काम बंद करने का कहा है।
आंदोलन की चेतावनी-
वहीं पत्र में उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है कि यदि 30 मार्च तक रोड का कार्य पुन: प्रारंभ नहीं किया गया तो वार्ड 15 के निवासियों के साथ मिलकर धरना आंदोलन और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। इस संबंध में पत्र की एक प्रतिलिपि एसडीएम हर्षल पंचोली को भी पहुंचाई गई।
अध्यक्ष के बोल-
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा कोई काम नहीं रोका गया है। मंै काम रोकने वाला कौन होता हूं, जिस वार्ड के लिए जितना बजट आया है उतना कार्य होगा। इसमें मेरे द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है।
ठेकेदार की जुबानी.
निर्माण ठेकेदार बाबुलाल मुलेवा का कहना है कि रोड का कार्य इसलिए रोका गया ताकि अनंतखेड़ी से आने जाने वाले लोगों को एक मार्ग चालू मिले। चौराहा होने से मंडी वाला मार्ग अभी चालू रखा गया है। नया बना हुआ रोड अच्छी तरह से पक जाएगा तब दूसरी ओर का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.