सीएम चौहान ने गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा : भूरिया

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है। स्कूली छात्र छात्राओं के पढऩे लिखने में गरीबी आड़े न आए इस लिए सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए साइकिल, यूनिफार्म, किताबे, मध्यान्ह भोजन आदि सुविधाएं स्कूल में ही उपलब्ध करवाई और स्कूल से निकलते ही कालेज में भी नि:शुल्क शिक्षा का जिम्मा लिया। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने उमावि पेटलावद में साइकिल वितरण कार्यक्रम में कही यहां पर बालक बालिकाओं को साइकल वितरण की गई। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सूचना मीडिया को नहीं दी गई। विद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रमों में मीडिया से दूरी बनाई रखी जाती है। इस संबंध में मीडिया ने भी विरोध किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.