शान ठाकुर, पेटलावद
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12 सितंबर को पेटलावद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे और यहीं से प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि का अंतरण किया जाएगा। सीएम के दौरे से पहले एक बार फिर नगर परिषद सुर्खियों में आई है। दरअसल नगर परिषद द्वारा सीएम के दौरे को लेकर आवारा पशुओं पर कार्रवाई की है और कार्रवाई कर पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया गया है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से पशु पालकों में रोष है।

पशु पालक कमलेश हामड़, गणेश गुर्जर, मांगीलाल काग सहित कांग्रेस नेता विक्रम चावड़ा सहित अन्य पशु पालकों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को लेकर की गई कार्रवाई से हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन नगर परिषद द्वारा इन पशुओं की दयनीय दुर्दशा कर दी गई। कांजी हाउस में इन्हें ठोस ठोस कर भर दिया गया है ना तो इनके चारे की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था की गई। नगर परिषद द्वारा जो पानी भरकर रखा गया है वह पूरी तरह से कीचड़नुमा है, हमारी मांग है कि इन पशुओं को या तो गौशाला में छोड़ा जाए या फिर इन्हें कहीं अन्य स्थान पर छोड़ा जाए और अगर नगर परिषद को कार्रवाई करना है तो पशु मालिको पर कार्रवाई करें ना कि इन बेजुबान पशुओं पर इस तरह का अत्याचार करें।

 
						 
			