जीवन राठौड़, सारंगी
शुक्रवार की रात्रि को सारंगी निवासी गेंदालाल मालवीय के घर को चोरों निशाना बनाया। यहां पर हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने व नकदी चुरा ले गए। एक ही घर के पास तीनों भाइयों के मकान है। जिसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया और बीच वाले मकान को टारगेट कर दरवाजे को बड़े पत्थरों से तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
