शासन के निर्देशानुसार तुलाई केंद्र बदलने को लेकर झाबुआ से वेयर हाउस प्रभारी डोमनिक भूरिया तुलाईं केंद्र का निरीक्षण पर पहुंचे 

0

जीवन लाल राठौड़, सारंगी 

तुलाई केंद्र सारंगी से हटाकर अन्यत्र करने की बात किसानों तक पहुंची तो किसान एकत्रित होकर सोसाइटी पहुंच गए और तुलाई केंद्र बदलने को लेकर विरोध करने लगे। किसानों का कहना था कि सारंगी उपार्जन केंद्र आदिम जाति सोसाइटी में लगने वाले आसपास के गावो के बीच में है। जहां पर किसानों को आने जाने और सुरक्षा की दृष्टि से भी उपार्जन केंद्र सुरक्षित है।

जहा पर किसानों के खाने पीने ओर रहने की भी व्यवस्था उपार्जन केंद्र के आस पास हे और नए उपार्जन केंद्र तक किसानों को जाने में आर्थिक नुकसान भी होगा किसानों की बात सुन अधिकारी ने पुनः सारंगी खरीदी केंद्र पर ही खरीदी करने का आश्वासन किसानों को दिया ओर अन्यत्र स्थानांतरित करने का मना कर दिया, अधिकारियों के निर्देश पर सारंगी तुलाई केंद्र पर तैयारियां चालू कर दी गई है और 25 मार्च से खरीदी शुरू की जाना तय किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.