स्टेट हाइवे पर एक और हादसा: केमिकल से भरा टैंकर खाया पलटी, चालक की मौत सारंगी By Jhabua Live Desk Last updated Feb 15, 2023 0 Share जीवनलाल राठौड़। सारंगी थांदला बदनवार स्टेट हाइवे पर ग्राम पत्थरपाड़ा में आज सुबह एक टैंकर पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि यह टैंकर केमिकल से भरा था। इस घटना में चालक की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है। 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail