24 घंटे में फिर स्थापित हुई बाबा साहेब अंबेडकर की खंडित मूर्ति, प्रशासन और सर्व समाज की पहल

0

जीवन राठौर, सारंगी

कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति बीती रात तोड़ दी गई थी। जिसका मामला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए और सारंगी सर्व समाज के जन सहयोग से नई मूर्ति मंगवाई गई और 24 घंटे से पहले फिर से मूर्ति स्थापित की जा रही है जैसा कि प्रशासन ने वादा किया था प्रशासन मौके पर उपस्थित रहकर मूर्ति स्थापना करवा रहा है।

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ शिवदयाल गुर्जर के निर्देश पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया और मौके पर उपस्थित रह कर पुनः मूर्ति स्थापित करवाई जाए।

मौके पर एस डी ओपी अनुरिक्ति शबनामी, तहसीलदार अनिल बघेल, नायब तहसीलदार अंकिति भेड़े उपस्थित थे। पेटलावाद थाना टीआई निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी दीपक देवेरे और सारंगी चौकी स्टॉफ मौके पर उपस्थित रह कर मूर्ति पुनः स्थापित करवाई गई। समाज के वरिष्ठ प्रेमदास बैरागी का कहना है अगली बार ऐसा कोई मामला ना हो उसके लिए विशेष कुछ ना कुछ उपाय किया जाए और अगली बार ऐसा होता है तो समाज द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.