सारंगी सरपंच 6 जनवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित पंचायत से संसद सदन तक कार्य में होंगे सम्मानित 

0

सारंगी जीवन राठोड 

राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा 6 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान नई दिल्ली में पंचायत से संसद 2 .0 के तहत झाबुआ जिले से एस.टी.महिला जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत सारंगी की सरपंच फुदिं बाई मैडा़ भी शामिल हैं जो 6 जनवरी को नये संसद भवन में होने वाले संसद सदन में शामिल होंगे जिन्हें दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।जिस पर सारंगी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन पर सारंगी सरपंच का पुष्पमाला से स्वागत कर प्रशंनता व्यक्त कि इस अवसर पर जितेन्द्र गेहलोत, सुरेश चंद्र परिहार,यतीश पालीवाल, प्रेमदास बैरागी राकेश अमलियार,गोबा ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.