सारंगी मंडल में हुआ भव्य हिंदू संगम, वक्ताओं ने संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करने का आह्वान किया

0

जीवन लाल राठौड़, सारंगी

सारंगी मण्डल में रविवार को आयोजित विशाल हिंदू संगम अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विशाल कलश यात्रा से हुई, जो गंगा जलिया कुएं से प्रारंभ होकर लक्ष्मीनारायण मंदिर तक निकली। यात्रा के दौरान पूरा नगर भगवा ध्वजों, जयकारों और भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। इसके उपरांत छात्रावास मैदान में आयोजित भव्य धर्मसभा में संत, मातृशक्ति एवं संघ की और से आए वक्ताओं में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका शिल्पा वर्मा , संत समाज से गढ़ावदिया धाम के पूज्य गुरुदेव श्री श्रीधर जी वैरागी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रतलाम विभाग के जनजातीय विभाग प्रमुख राजेश डावर ने समाज को मार्गदर्शन दिया। 

वक्ताओं ने हिंदू समाज को एकजुट रहने, अपनी संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करने तथा सामाजिक समरसता को मजबूत करने का आह्वान किया। धर्मसभा में राष्ट्र, धर्म और समाज की उन्नति पर विस्तृत विचार रखे गए। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में चेतना, आत्मगौरव और संगठन शक्ति को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामवासियों एवं संपूर्ण व्यापारी समाज का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.. पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन एवं व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। हिंदू संगम की सफलता से क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण का निर्माण हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.