सारंगी पुलिस बल ने गरीबों के घर पहुंचकर राशन किया वितरित

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी सोनू डावर, टी आई संजय रावत के नेतृत्व में सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल और उनकी पूरी टीम लॉकडाउन में मानव सेवा माधव सेवा का संदेश दे रही है, जिससे लोगों के बीच पुलिस की सकारात्म छवि बने। वही नगर में पुलिस के इन सामाजिक कार्यों की तारीफ भी हो रही है सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल वह पूरे स्टाफ के द्वारा न सिर्फ अपराधों को नियंत्रण किया जा रहा है बल्कि साथ ही साथ सद्भावना की जन हितेषी गतिविधियां भी संचालित की जा रही है जिससे कोरोना महामारी और विपरीत परिस्थितियों के बीच दुखी आमजन को थोड़ी सी राहत भी मिल रही है। वहीं गरीब, कमजोर व मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को प्रति दिन भोजन भी उपलब्ध करा रही है।सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बुधवार को क्षेत्र के गरीब परिवार, मजदूर व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग के घर पहुंच कर दल्ला प्रजापत को एक सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाने की अपील की। चौकी प्रभारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी का यह कर्तव्य है कि ड्यूटी के साथ.साथ मानव सेवा भी कि जाए। चौकी प्रभारी अशोक बघेल और उनका पुलिस स्टाफ सतत कोविड.19 जैसी गंभीर ड्यूटी के साथ.साथ जनसेवा का भी कार्य कर रहे हैं सारंगी क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति आत्मसम्मान बड़ा है। इस दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल के साथ कार्यवाहक एएस आई जितेंद्र सिंह, आरक्षक महिपाल सिंह सुरक्षा समिति के सदस्य साथ में थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.