सारंगी पुलिस टीम ने कांबिंग गश्त में 4 स्थाई और 4 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया

0

जीवन राठौर, सारंगी

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को फरार स्थाई वारंटी व इनाम उदघोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी पेटलावद सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 10.11.2024 को चौकी प्रभारी सारंगी व टीम के द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी

1.निलेश पिता मडिया जाति डिंडोर उम्र 40 साल निवासी ग्राम मांडन को अपराध क्र 837/2019 धारा 279,337,338 IPC RCT 224/19

2. राधु पिता हीमा कटारा राजू की उम्र 58 साल निवासी ग्राम मांडन को अप क्र 128/20 धारा 34a Ex Act

3. चंपालाल पिता नारू जाती गरवाल उम्र 41साल निवासी ग्राम बोड़ायाता सारंगी को अप क्र 528/19 धारा 34(2)Ex Act

4. दिनेश पिता रमेश कटरा निवासी हवारुंडा छावनी अप क्र 107/15 फो. न 901/15 धारा 34(a)Ex Act me स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। तथा

आरोपी गिरफ्तारी वारंटी

1. शांतिलाल पिता नंदा वसूनिया निवासी माहूडी पाड़ा RCT 650/2021धारा 323,294, 506IPC

2. गंगाराम पिता रता भूरिया निवासी बैगन बाड़ी अपराध क्रमांक 393/21 धारा 323,294,506,34ipc

3. शंभू पिता नंदू गणावा निवासी करमदी खेड़ा अपराध क्रमांक 184/20 धारा 323 294 506 34 भादवी

4. मोहन पिता नरसिंह खराड़ी निवासी मांडन अपराध क्रमांक 184/23 धारा 323,294, 506IPC के गिरफ्तारी वारंट तमिल कराए गये।

चौकी सारंगी से कुल 04 स्थायी तथा 04 गिरफ्तारी वारंट कुल 08 वारंट तामील कराए गए। इसके अतिरिक्त कांबिंग अगस्त के दौरान रात्री में चौकी क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और गुंडो को चेक किया गया जिससे अपराध करने वाले अपराधियों में हड़ कंप मच गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.