सारंगी के पास ग्राम पंचायत गुणावद में एक व्यक्ति का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला

0

जीवन राठोड सारंगी 

अब से कुछ देर पहले सारंगी के समीप ग्राम पंचायत गुणावद में  एक खेत में देवीलाल पिता पैमा गामड़ उम्र 38 वर्ष का शव नीम के पेड़ पर लटकते मिला है। परिवार के अनुसार देवीलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। अभी 6 सितंबर को ही रामदेवरा दर्शन कर के आया था।  पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है , फिलहाल पुलिस के सामने कई सारे प्रश्न है, जिन्हे प्रारंभिक जांच के बाद सुलझाया जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी जांच के बाद ही किसी निर्णय पर आएगा। पुलिस के सामने कर सारे प्रश्न है हालांकि पुलिस इस मामले में बारीकी से हर बिंदु की तहकीकात कर रही है। मौके पर पेटलावद एस डी ओ पी  सौरभ तोमर ओर एफ एस एल टीम ओर सारंगी चौंकी प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह अपने स्टाफ के साथ मौजूद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.