जीवन लाल राठौड़, सारंगी
पेटलावद विकास खंड के ग्राम सारंगी में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें सुबह पाटीदार समाज जन धर्मशाला मैं एकत्रित हुए वहां से पूरे नगर में विशाल चल समारोह निकाला।
इस चल समारोह में भारत माता की जय सरदार पटेल अमर रहे अमर रहे के जयकारों से नगर गूंज उठा चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से होते बस स्टैंड पर भारत रत्न सरदार पटेल की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को समाज के वरिष्ठ शम्भु लाल पाटीदार ने सम्बोधित किया। पाटीदार समाज के युवा शिक्षक शुभम पाटीदार ने लोह पुरुष के जीवनी के बारे में उद्बोधन के बाद राष्ट्र गान हुआ राष्ट्र के बाद सभी पाटीदार धर्मशाला पहुंचे।कार्यक्रम का संचालन राकेश पाटीदार ने किया। इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गंगाखेडी ने सरदार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों को समाज जन के बीच में रखा। सरदार वल्लभभाई पटेल ही एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्ह के दृढ़ निश्चय व साहस और इच्छा शक्ति से देश को एकजुट करने का कार्य किया स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहीं । पूरे देश को एक सूत्र में बांधा। आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है इस आयोजन में पाटीदार समाज के वरिष्ठ, और युवाओं के साथ ही सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।

 
						 
			