सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

0

जीवन लाल राठौड़, सारंगी

पेटलावद विकास खंड के ग्राम सारंगी में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें सुबह पाटीदार समाज जन धर्मशाला मैं एकत्रित हुए वहां से पूरे नगर में  विशाल चल समारोह निकाला। 

इस चल समारोह में भारत माता की जय सरदार पटेल अमर रहे अमर रहे के जयकारों से नगर गूंज उठा चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से होते बस स्टैंड पर भारत रत्न सरदार पटेल की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को समाज के वरिष्ठ  शम्भु लाल पाटीदार ने सम्बोधित किया। पाटीदार समाज के युवा शिक्षक शुभम पाटीदार ने लोह पुरुष के जीवनी के बारे में उद्बोधन के बाद  राष्ट्र गान हुआ राष्ट्र के बाद सभी पाटीदार धर्मशाला पहुंचे।कार्यक्रम का संचालन राकेश पाटीदार ने किया। इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गंगाखेडी ने  सरदार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों   को समाज जन के बीच में रखा। सरदार वल्लभभाई पटेल ही एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्ह के दृढ़ निश्चय व साहस और इच्छा शक्ति से देश को एकजुट करने का कार्य किया स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहीं । पूरे  देश को एक सूत्र में बांधा। आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है इस आयोजन में पाटीदार समाज के वरिष्ठ, और युवाओं के साथ ही सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।

भारतीय जनता पार्टी मंडल सारंगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भारतीय जनता मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़ ने अपनी मंडल पदाधिकारियों व मोर्चा, प्रकोष्ठ के साथ भाजपा कार्यालय से रैली के बस स्टैंड पर स्थापित प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती मनाई, इस अवसर मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल गामड़, पुर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, पूर्व जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी, वरिष्ठ नेता परमानंद पाटीदार, सरपंच फुन्दि बाई मैडा़, महामंत्री भमर सिंह गेहलोत, रामचन्द्र भूरिया, युवा मोर्चा जिला मंत्री महैन्द्र सिंह चंद्रावत, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री पवन गुर्जर, मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार, जयराज भट्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुखराम परमार, कार्यालय मंत्री बाबूलाल पाटीदार, शेरु लाल गंगाखेडी़ ,लाल सिंह डामर, प्रेमदास बैरागी, दिनेश नवापाड़ा,गवजी बा उनालुपाडा़ दिनेश  मुणिया, दशरथ देवदा,ओर भी भाजपा के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.