संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में झाबुआ अंचल में होंगे मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन, इस दिन सारंगी में होगा आयोजन

0

जीवन लाल राठौड़, सारंगी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के विभिन्न आयोजनों के सफल समापन के पश्चात अब देशभर में हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में भी जनवरी के प्रथम सप्ताह से नगर, कस्बा एवं मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। इन आयोजनों को लेकर शहर से लेकर गांवों तक व्यापक तैयारियां चल रही हैं, जिससे पूरे अंचल में सनातन चेतना की नई जागृति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

संघ के शताब्दी वर्ष के प्रभाव से आदिवासी अंचल में समाज जागरण की एक नई लहर देखने को मिल रही है। गांव-गांव में सनातन संस्कृति की झलक उभर रही है, वहीं दशकों से चले आ रहे मतांतरण जैसे कुप्रथाओं के विरुद्ध भी समाज की आवाज को व्यापक समर्थन मिल रहा है। हिंदू सम्मेलन को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर भूमि पूजन के कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं तथा आयोजन समितियों का गठन भी कर लिया गया है। ये समितियां घर-घर जाकर आमंत्रण दे रही हैं और सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 वर्ष पूर्ण किए। हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में संघ की स्थापना की थी। आज संघ अपने विराट स्वरूप में शताब्दी वर्ष मना रहा है। शताब्दी वर्ष का मूल लक्ष्य प्रत्येक हिंदू परिवार को संघ से जोड़ते हुए नगर के हर मोहल्ले और गांव की प्रत्येक फलिया तक संघ के विचारों का विस्तार करना है, जिससे संगठित हिंदू समाज की आधारशिला पर एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो सके और भारत माता को पुनः वैभव के शिखर पर प्रतिष्ठित किया जा सके।

शताब्दी वर्ष के प्रथम चरण में संघ स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण अनुशासन के साथ नगर की प्रत्येक बस्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मंडल स्तर पर ऐतिहासिक पथ संचलन निकाले गए। द्वितीय चरण में सामाजिक सद्भाव बैठकों के माध्यम से समाज के प्रबुद्धजनों एवं युवा संगम के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया गया। तृतीय चरण में गृह संपर्क अभियान के तहत नगर और गांवों में निवासरत प्रत्येक हिंदू परिवार से संपर्क कर उन्हें संघ की विचारधारा एवं संघ के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा से अवगत कराया गया।

शताब्दी वर्ष के आगामी चरण में अब संघ द्वारा मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 4 जनवरी 2026 को सारंगी मंडल में प्रथम हिंदू सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। इस आयोजन को लेकर सारंगी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में घर-घर संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। सम्मेलन की सूचना देने के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां प्रत्येक मोहल्ले एवं गांव में पहुंच रही हैं। इस आयोजन को लेकर आमजन में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.