सारंगी@जीवन लाल राठोड
अति प्राचीन ओमकारेश्वर मंदिर परिसर में वर्षों पूर्व हिंगलाज माई विराजमान है वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंगलाज माई की असीम कृपा से 51 भक्तों ने नंगे पैर चूल में तेज अंगारों पर चले मां की ऐसी कृपा रही किसी भी भक्तों को जरा भी तकलीफ नहीं हुई।
