सारंगी जीवन, राठौड़
विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। कन्या हाई स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रमेश भाई सोलंकी ने अपने उद्बोधन में राम मंदिर निर्माण में त्याग देने वालों का गुणगान किया और शासन की महत्ती योजना का लाभ सभी ज्यादा से ज्यादा लेने की बात कही। जनपद पंचायत सीईओ ने भी संबोधित किया। भारत सरकार के संकल्प पत्र का वाचन एसडीएम अनिल राठौर ने किया। स्वागत भाषण बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिला सहकारिता जिला सह संयोजक परमानंद पाटीदार ने दिया। सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में बताया। उसके पश्चात विधानसभा सहसंयोजक हेमंत भट्ट ने भी शासन की योजना के बारे में जानकारी दी।

Comments are closed.