मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई

0

जीवन राठौड़, सारंगी

सारंगी गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्पमित्र भेरू भाई आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वर्षों से वे सांपों के व्यवहार और उनकी प्रकृति को समझते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके अनुभव और समझदारी के चलते अब तक कई संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा चुका है।

सर्पमित्र भेरू भाई को विभिन्न प्रजातियों के सांपों की पहचान, उनके स्वभाव और खतरे की स्थिति को समझने का गहरा अनुभव है। वे हमेशा स्थिति का आकलन कर सांप को बिना किसी हानि पहुँचाए सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करते हैं। इस दौरान वे इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं कि न तो सांप को नुकसान पहुँचे और न ही आसपास मौजूद लोगों को कोई खतरा हो।

ग्रामीणों के अनुसार, भेरू भाई हर कॉल पर गंभीरता से प्रतिक्रिया देते हैं और मौके पर पहुँचकर शांतिपूर्वक स्थिति को संभालते हैं। वे लोगों को जागरूक भी करते हैं कि सांप दिखने पर घबराने के बजाय विशेषज्ञ की मदद लेना ही सही विकल्प है।

भेरू भाई का यह कार्य केवल सेवा ही नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और मानव-सुरक्षा के बीच संतुलन का बेहतरीन उदाहरण है। आज वे सारंगी गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक बन चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.