मंदिर से निकाली जाने वाली यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी

0

सारंगी से जीवन लाल राठौड़ 

28 फरवरी को पुलिस चौकी सारंगी में आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, भगोरिया पर्व, होलिका दहन, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, शब ए बारात, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र, रमजान को दृष्टिगत रखते हुए चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक मैं चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने व सहयोग करने की अपील की। बैठक में बघेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, शांतिपूर्वक सभी मिलकर त्योहार मनाएं। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर से निकाली जाने वाली यात्रा में विशेष रुप से व्यवस्था की जाएगी। बैठक में राजस्व विभाग से उप तहसील सारंगी से आरआई देवराम निहारता, पटवारी लालचन्द्र बाबरिया, सचिव श्री हरिराम भूरिया, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में आयोजन में बरती जाने वाली सावधानियों एवम् निर्बाध रूप से  त्योहारों को संपन्न हो इस संबंध में चर्चा की गई। सुझाव प्राप्त कर उन सुझाव पर अमल करने हेतु आश्वासन दिया गया एवम् सदस्यों को आगामी त्योहारों शांतिपूर्वक मानने हेतु समझाइश दी गई। साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए सावधानी रखने हेतु अवगत किया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.