बाछीखेड़ा गाँव में सनसनीखेज घटना, ‘हीरो’ बनने के चक्कर में युवक ने खुद ही मुंह में बम फोड़ डाला, हालत गंभीर

0

जीवन राठौड़, सारंगी

झाबुआ जिले के बाछीखेड़ा गाँव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने जानबूझकर अपने मुंह में सूतली बम रखकर उसे फोड़ दिया, जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और मुंह के चिथड़े उड़ गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लगातार बम फोड़ रहा था, और जब उसने आठवाँ सूतली बम मुंह में रखकर जलाया, तो तेज धमाके के साथ उसका चेहरा लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश और हैरानी

गाँव के लोगों ने बताया कि युवक का यह कदम पूरी तरह लापरवाही और दिखावे की चाह का नतीजा है। “आजकल के युवा सोशल मीडिया पर हीरो बनने के चक्कर में अपनी जान से खेल रहे हैं,” एक ग्रामीण ने कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.