जीवन लाल राठोड़, सारंगी
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत आज झाबुआ जिले के पेटलावद अनुभाग के सारंगी में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफल रहा।

हाईस्कूल में हुआ कार्यक्रम
अभियान के तहत, रक्षा सखी पुलिस टीम ने सारंगी बस स्टैंड, हायर सेकेंडरी स्कूल और हाई स्कूल में कई कार्यक्रम किए। इन आयोजनों में बैनर, पंपलेट, प्रचार रथ और लाउडस्पीकर जैसे माध्यमों से आमजन को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
