निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 257 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया

0

जीवन राठोड़, सारंगी

गाय गुरू गोविंद गौ सेवाश्रम गोशाला सारंगी, ग्राम पंचायत सारंगी और भारतीय पत्रकार संघ के सहयोग से एसएमएस हास्पीटल बडौदा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और आयोजित शिविर का लाभ लिया। जिसमें 257 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन होना अच्छा संदेश है। पत्रकारों के द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य करना उत्साहपूर्ण है। बडे अस्पतालों में गरीबों को इलाज का लाभ मिलना बडा मुश्किल है किंतु ऐसे शिविर का आयोजन वास्तविक बीमारों को लाभ पहुंचाते है।

एआईजे के प्रदेश संयोजक सलीम शैरानी ने कहा कि हमारे सहयोग व एसएमएस हास्पीटल के द्वारा शिविर में गरीब मरीजों को लाभ मिल रहा है। ऐसे आयोजन लगातार किये जा रहे है। जिससे वास्तविक मानव सेवा की जा सके। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने कहा कि एशिया का 6 नम्बर का बडा हास्पीटल के डाक्टर आज हमारे बीच स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है। जिसका लाभ हमें लेना चाहिए और निःशुल्क शिविर में इलाज करवाये।

गौ सेवक सुखराम कतिजा ने कहा कि गौ सेवा के साथ साथ मानव सेवा में सहयोग करने का अवसर देकर जीवन धन्य किया है। हम इस प्रकार के सेवा कार्यो के लिए सदैव तैयार रहते है।  वरिष्ठ अभिभाषक अविनाश उपाध्याय ने कहा कि छोटे से गांव में इतना बडा शिविर लगना और ग्रामीण लोगों को लाभ मिलना बडी बात है। इसके लिए आयोजन साधुवाद के पात्र है। स्वागत भाषण सुरेशचंद्र परिहार ने दिया। एसएमएस हास्पीटल के डाक्टर कमलेश ने कहा कि हम मरीजों को उच्च सुविधा देते है। आयुष्मान कार्ड होने पर निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाते है। व आयुष्मान नहीं होने पर भी मरीजों को सुविधा प्रदान की जाती है। चिकित्सा अधिकारी डां सुरेश कटारा ने कहा की हमारे क्षेत्र में पहली बार आयोजित शिविर की बहुत की आवश्यकता थी। जिससे मरीजों को सही सलाह मिल सके और वे अपनी बडी बीमारियों का उचित इलाज करा सके।

ये अतिथि रहे उपस्थित

इसके साथ ही अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच फुंदीबाई मैडा,एआईजे युवा ईकाई प्रदेश अध्यक्ष पोप सिंह राठौर(पप्पी बन्ना), चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कटारा, उपसरपंच रंजीत सिंह राठौर, जितेंद्र गेहलोत, हेमंत सिंह राठौर, चौकी प्रभारी,बजेद्र सिंह छाबरिया,श्बंटी बन्ना, रामजी सिर्वी,बडौदा से आये डाक्टर आशीष, डाक्टर कुणाल, डाक्टर कमलेश, डाक्टर रिद्वी,डाक्टर फ्रांसीस विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और द्वीप प्रज्वलीत कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष हरिश राठौड, तहसील अध्यक्ष प्रकार पडियार, सुरेश चंद्र परिहार, हर्षवर्धन सिंह राठौर, जीवन राठौड,पेटलावद नगर अध्यक्ष मोहन परमार ,मनोहर डोडिया,वीरेंद्र भट्ट, संजय उपाध्याय, अंतिम बसेर, परमानंद पाटीदार, अर्जुन ठाकुर ने किया। अतिथियों के द्वारा फीता कांट कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके पूर्व आयोजकों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया।

विशेष सम्मान

इस मौके पर आयोजन समिति के द्वारा संगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाले सारंगी के उभरते कलाकार नवनीत परिहार का सम्मान किया गया। वहीं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले शंभुलाल पटेल का सम्मान किया। इसके साथ ही जैव कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले हरिशंकर पंवार का भी सम्मान किया गया।वहीं गौ सेवा के लिए डॉ.सुखराम कतिजा का सम्मान किया गया।  

विभिन्न बीमारियों का उपचार हुआ

शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग सहित अन्य कई बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देते हुए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मरीजों को लाने ले जाने की सुविधा हास्पीटल के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने किया और आभार राकेश बंबोरी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.