दंडवत बाबा का सारंगी चौपाटी पर किया स्वागत

0

जीवन लाल राठौड़, सारंगी 

श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के शिष्य श्री श्री 108 सत्यनारायण दास जी महाराज (दंडवत बाबा) विश्व कल्याण और राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना से द्वारकाधीश और सोमनाथ तक दंडवत यात्रा कर रहे है। 

यह यात्रा ग्राम पीपलधार  विदशा से शुरू हुई है जिसमें दंडवत बाबा अकेले हीं द्वारका तक दंडवत प्रणाम करते हुए निकल रहे है बाबा काशी,अयोध्या , उज्जैन,ओंकारेश्वर, कर अब सोमनाथ  दर्शन करते हुए द्वारका जाएंगे । दंडवत बाबा पिछले कई वर्षों से दंडवत यात्रा कर रहे है।  उनके साथ में किसी प्रकार का कोई साजो समान भी नहीं है वे अकेले ही यात्रा कर रहे है साथ में जो भी भक्तजन मार्ग में भक्ति से पानी फरियाली की व्यवस्था कर दे उसी पर यह यात्रा कर रहे है। जहां लोगों से पैदल भी नहीं चला जाता वहां यह बाबा हजारों किलोमीटर की यात्रा दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे है  यह एक तरीके का तप ही है। पिछले कई वर्षों से  बाबा दंडवत प्रणाम करते हुए यात्रा कर रहे है जिसके कारण सत्यनारायण दास जी का एक नाम दंडवत बाबा भी पढ़ गया। उनके इस यात्रा का साक्षी बनने ओर उनका आशीर्वाद लेने के लिए ग्रामवासियों द्वारा दंडवत बाबा का स्वागत सारंगी चौपाटी पर किया गया। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, जितेन्द्र गेहलोत, फुदिं बाई मैडा़, परमानन्द पाटीदार,सुरेश चंद्र परिहार, प्रेमदास बैरागी, जितेन्द्र वर्मा,भेरु गरवाल, एवं नगर के पत्रकार गण जीवन राठोड़, संजय उपाध्याय,अमीत पाटीदार ओर  ग्रामवासियों ओम प्रकाश बैरागी, दिपक बैरागी के साथ ही आस पास के सभी धर्मप्रेमी जनता ने स्वागत करा धर्म लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.