थांदला-बदनावर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से लगा जाम

0

जीवन राठौड़, सारंगी

मंगलवार सुबह थांदला-बदनावर मार्ग पर अचानक एक बड़ा बबूल का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

घटना की सूचना मिलते ही पास के ग्रामीण कसरवाड़ी सरपंध पवन डामोर , धर्मेन्द्र डामोर, बालाराम डामोर, दशरथ गरवाल, रामलाल गरवाल, JCB वाला रामसागर डामोर , भरालाल, नानालाल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाई और पेड़ को हटवाने का कार्य शुरू किया। लगभग 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ हटाया गया और यातायात पुनः सुचारु हुआ।

गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक पेड़ गिरने से वाहन चालक और यात्री कुछ देर परेशान जरूर हुए, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.