सारंगी जीवन राठौड़
सारंगी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम छावनी के जीजा साला पिछले तीन दिनों से लापता बताए जा रहे थे जिनकी बाइक आज सुबह माही की बड़ी नहर थांदला बदनावर हाइवे रोड़ के बाई तरफ नहर से मिली थी ओर पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे नहर में तलाश कर रहे थे जिसमें गोलू का शव बड़ी नहर के आगे ही मोटापाला के पास ग्रामीणों ने देखा था जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला है और अभी एक अजय भगोरा की तलाश जारी है अब यह कन्फर्म नहीं है कि अजय भी अंदर है या निकल गया था पुलिस व ग्रामीण खोज रहे हैं।
