कांग्रेस आलाकमान के फैसले से नाराज जमीनी कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा

0

जीवन लाल राठोड, सारंगी

22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी व खड़गे को दिए गए निमंत्रण को अस्वीकार करने पर बरबेट कांग्रेस बूथ प्रभारी उमेश पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उमेश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने हार पहनाकर सदस्यता दिलाई।

उन्होंने बताया कि मैं सबसे पहले हिंदू हूं व हमारा धर्म सर्वोपरि है व रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण को अस्वीकार कर सोनिया गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गलत फैसला लिया है। जिसका वह विरोध कर रहे हैं और इसी विरोध के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस लगातार अपने फैसलों से बैक फूट पर जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के पास सिर्फ जमीन नेताओं की ताकत थी जो कि अब अपने गलत फैसले के चलते हैं गंवाती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.