सात दिवसीय भागवत कथा में जुटे भक्त

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भगवान कृष्ण ने स्वयं कहा है कि मैं भागवत में धर्म का उपदेश देता हूूं जिसको सुनकर मनुष्य मृत्यु को जीत लेता है सभी कर्म मेरे लिए करे एवं मुझे अर्पित करे। ऐसा करते हुए मुझमें रम जाए और बुद्धि को निर्मल करे सभी में समभाव रखे, जो मनुष्य भगवान में रम जाता है उसके ईष्र्या, लोभ द्वेष, तिरस्कार और अहंकार आदि दोष नष्ट हो जाते है, मनुष्य सभी प्राणियों में ईश्वर को देखे सभी के प्रति सम भाव रखे तभी ईश्वर प्राप्ति संभव है। उक्त बात पं. प्रफुल्ल हरिकृष्ण शुक्ला ने ग्राम टेमरिया के रामजी मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा के दरमियान कही। कथा का समापन रविवार को हुआ, जहां पं. शुक्ला का सम्मान किया गया और श्रद्वालुओं ने भागवत पुस्तक की पूजन अर्चना कर दान पुण्य का लाभ लिया। सात दिवसीय आयोजन ग्राम में पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है जिसका लाभ ग्राम के भक्तों के साथ आसपास के ग्रामीण भी उठाते है अंतिम दिन महाआरती का आयोजन कर प्रसादी वितरण की गई। जिसके पश्चात भागवत पुस्तक और पं. शुक्ला को ससम्मान ग्रामीणों ने ढोल ढमाकों के साथ पेटलावद उनके घर पर छोडऩे आए जहां पर विदाई में आरती का आयोजन रखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.