सरपंच-सचिव की हठधर्मिता से परेशान पंचों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
ग्राम पंचायत रायपुरिया के पांच पार्षदों ने पंचायत पर अनियमितता और नकद राशि लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम हर्षल पंचोली को एक ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। पंचों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 23 मार्च को हाट बाजार बैठक ओर दैनिक बैठक व पशु पंजीयन की नीलामी की गई जिसमें न तो ग्राम पंचायत ने नीलामी के पूर्व बैठक रखी न ही कोई ठहराव प्रस्ताव पास किया जबकि हर साल इस विषय में एजेंडा सूचना पत्र पंचों के पास भिजवाया जाता था और हस्ताक्षर करवा कर सूचित किया जाता था किंतु इस वर्ष सरपंच और सचिव की मनमानी के चलते यह कार्य नहीं किया गया नीलामी की सूचना भी सार्वजनिक नहीं की गई। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा सन् 2017-2018 ठेके से नीलामी राशि 12 लाख 20 हजार रुपए में ठेका नीलाम हुआ था। राशि का आहरण ठेकेदार के खाते से चेक लगाकर किया जाना था। ऐसा न करते हुए पंचायत द्वारा सीधे ठेकेदार से नकद राशि ली गई उसका कोई हिसाब नहीं है। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत काम्पलेक्स में शराब ठेकेदार को आठ दुकाने किराये पर दी गई जिसका सालाना किराया लगभग 3 लाख 36 हजार रूपए है। यह राशि ग्राम पंचायत के खाते में न डालते हुए सीधे ठेकेदार से नगद ले ली जाती है जिसका हिसाब ग्राम पंचायत के पास नहीं है हिसाब पूछने पर हिसाब भी नहीं बताया जाता है। पंचों की मांग है कि ग्राम पंचायतों को सभी आय को खाते में जमा कर उससे भुगतान किया जाना चाहिए किंतु पंचायत द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है। वहीं इन पैसों का सन् 2015 से आडिट भी नहीं हुआ है। इसके लिए पंचों ने मांग की है कि सन् 2015 से 2018 तक की पंचायत के समस्त आय व्यय की जांच की जाए। ज्ञापन सौंपने के दउरान मनङ्क्षहर पाटीदार वार्ड 7, लक्ष्मीनाराण वार्ड 5, अजय पाटीदार, कांतिलाल पंवार और नारायण पाटीदार उपस्थित थे। ज्ञापन पर दो पंचों के अलावा पंच हेमलता,रूखमणी और निर्मला के भी हस्ताक्षर है। इस संबंध में एसडीएम हर्षल पंचोली ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.