समर्थन मूल्य पर 7 केंद्रो पर शुरू हुई खरीदी, विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की शुरूआत, मंडी परिसर में हुआ आयोजन 

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आज सोमवार से विकासखण्ड में कुल 7 केंद्रों पर शुरू हुई। पेटलावद मंडी परिसर में आजा पेटलावद और विपणन सहकारी पेटलावद ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू की। कार्यक्रम की शुरूआत एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली ने विधिवत पूजा-अर्चना कर की। इसके बाद कुछ किसानो के गेहूं एसडीएम की उपस्थिति में खरीदी गए।
एसडीएम श्री पंचोली ने इस मौके पर कहा गेहूं बेचने के लिए आ रहे किसानो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसानो को जिस दिन भी बुलाना हो, उससे पहले उन्हें एसएमएस जरूर पहुंचे। कई बार होता है कि किसान एसएमएस नही मिलने के कारण गेहूं बेचने के लिए नही आ पाता है। गेहूं क्वालिटी के अनुसार खरीदे। जिन किसानो ने यहां गेहूं बेचे है उनके खाते में समर्थन मूल्य की राशि जमा की जाए। एसडीएम ने मंडी में समर्थन मूल्य पर बिकने आए गेहूं की क्वालिटी भी परखी।
इस अवसर पर मंडी सचिव श्री खान, खरीदी प्रभारी गोपाल सोलकी, शाखा प्रबंधक देविसिंह कलमे, प्रबंधक कमलेश औझा सहित विपणन संघ केंद्र प्रबंधक मांगीलाल पटेल, सहायक प्रबंधक कुंवर गजरासिंह देवड़ा, सहित ग्रामीण किसान और स्टाफ मौजूद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.